बंद करे

मानपुर का किला

श्रेणी ऐतिहासिक

श्योपुर से 45 किलोमीटर दूर राजा मानसिंह द्वारा बनाया गया यह किला बाद मे श्योपुर के गौड़ राजाओ के आधिपत्य में आ गया, सन 1809 ई मे दौलतराव सिंधिया ने इसे जीत लिया किले मे स्थित मानेश्वर महादेव मंदिर तथा राग रागनियो के चित्र महत्वपूर्ण हैं.

फोटो गैलरी

  • मानपुर किला
  • मानपुर किला

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग

निकटतम हवाई अड्डा जयपुर , मध्य प्रदेश (203 किमी) है, जिसमें दिल्ली और मुंबई के लिए दैनिक उड़ान सेवा है। कोई भी जयपुर से श्योपुर तक टैक्सी आसानी से प्राप्त कर सकता है.

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर (राजस्थान ) 65 किमी. की दूरी पर है । वहां से बस सेवा एवं टैक्सी सेवा आसानी से उपलब्ध हो सकती है.

सड़क मार्ग

श्योपुर सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, प्रतिदिन यहाँ से दिल्ली, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, कोटा, जयपुर के लिए बस सेवाएं उपलब्ध हैं.