सीप नदी पर स्थित बंजारा डैम एक किंवदंती के अनुसार लख्खी बंजारे द्वारा बनाया गया था |परन्तु इस डैम के निर्माण का वास्तविक प्रमाण सन 1728 ई मे राजा इन्द्रसिंह गौड़ द्वारा बनवाये जाने का मिलता है |बाद मे जनकोजीराव सिंधिया के समय इस डैम की उंचाई बढाई गयी जिसका शिलालेख बंजारा डैम की दीवार पर लगा हुआ है