बंद करे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

दिनांक : 01/07/2006 - | सेक्टर: ग्रामीण एवं शहरी

मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तिजन कल्या ण विभाग के अंतर्गत दीनदयाल अन्त्योदय मिशन प्रदेश के निःशक्त, निर्धन और कमजोर परिवारों की सहायता के लिये आम लोगों की भावना और उनकी भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुये स्थापना की गई थी। इसके अंतर्गत निराश्रित, निर्धन कन्या/विधवा/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना तैयार कर वर्ष 2006 में मुखयमंत्री कन्यान विवाह योजना के नाम से प्रारम्भ की गई है |

लाभार्थी:

निराश्रित निर्धन कन्या

लाभ:

निः शुल्क विवाह

आवेदन कैसे करें

निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद के कार्यालय में आवश्ययक अभिलेखों के साथ जमा करायें । स्वीकृति हेतु पदाविहित अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र :- मुखय कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत शहरी क्षेत्र :- नगर निगम/ मुखय नगर पालिका अधिकारी